मांगरोल कस्बे में डोल मेला स्थानिय प्रशासन व नगर पालिका मांगरोल की मौजूद की भव्य बरवाया जायेगा। मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही है। शुक्रवार शाम 7:00 मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका द्रारा सभी दुकानदारों को लाइनिंग डालकर दुकान आवंटीत की जा रही है और वही झूले चक्री के लिए भी जगह अवंटित कर लगाए जा रहे हैं। यह मेला स्थानीय प्रशासन उपखंड अधिकारी एवं नगर...