मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में भ्रष्टाचार और लापरवाही की पराकाष्ठा सामने आई है। लाखों रुपये खर्च कर नई डिज़ाइन की स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं, लेकिन खंभे लगते ही धराशायी हो रहे हैं। कई खंभे तो फाउंडेशन समेत उखड़ गए, जो काम की घटिया गुणवत्ता को दिखाता है। सबसे बड़ी विडंबना यह है कि जहां पहले से स्ट्रीट लाइटें लगी थीं, वहीं दोबारा लाइटें लगाई जा रही हैं।