जारी थाना क्षेत्र के बुम तेल गांव के पास ओटो के पलटने से जारी निवासी आंगनबाड़ी सेविका सुनीता किंडो गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना में अन्य दो लोगों को भी चोट लगी जिसमें ओटो चालक भी शामिल है।महिला किसी काम से बुम तेल जा रही थी तभी बुमटेल के समीप एक बाइक सवार दूसरे बाइक को रस्सी से बांधकर टोचन करते हुए बुम टेल मोड से ले जा रहा था तभी ऑटो पलट गया।