बलरामपुर और श्रावस्ती जिलों की सीमाओं पर फैला महाराजा सुहेलदेव वन्य जीव अभ्यारण्य अब जल्द ही उत्तर प्रदेश का पांचवां टाइगर रिजर्व बनने जा रहा है। वन विभाग ने प्रस्ताव स्टेट वाइल्डलाइफ बोर्ड को भेजा है, जिसके अध्यक्ष सीएम योगी आदित्यनाथ हैं। यहां से पास होने के बाद इसे राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के पास भेजा जाएगा।