बदनावर। यहां न्यू सरस्वती कॉलोनी में स्थित सोमनाथ धाम परिसर में भाईचारा मित्र मंडल के तत्वावधान में सार्वजनिक नवरात्रि उत्सव मनाया जा रहा है। यहां देवास टेकरी पर स्थित मंदिर में मां तुलजा भवानी की मूर्ति की अनुकृति बनाई गई है। जिसे पीओपी से स्थानीय मूर्ति कलाकार महेश पंवार ने साकार रूप दिया है।