रामपुर मथुरा के लालपुर करौता से लखीमपुर तक नई बस सेवा की शुरुआत की गई है विधायक के अथक प्रयास से इस बस को रायसेन पर रामपुर मथुरा चांदपुर और महमूदाबाद होते हुए सीतापुर से लखीमपुर तक सफर तय किया जाएगा। जिसकी शुरुआत जिला प्रतिनिधि लक्ष्मी नारायण मौर्य ब्लॉक उपाध्यक्ष नारायण सिंह वर्मा प्रधान प्रतिनिधि कुमुद गुप्ता निहारी झंडी दिखाकर रवाना किया।