वसीठा धोबी समाज की आराध्य महामाया गादी माता की भव्य शोभायात्रा से पूर्व रविवार को समाज द्वारा एक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। यह रैली भाटपुरा हनुमान जी स्थित गादी माता मांगलिक भवन से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए धोबी चौक स्थित गादी माता मंदिर परिसर में संपन्न हुई। विभिन्न सामाजिक संगठन द्वारा पुष्प वर्षा का स्वागत किया गया।