कोटा में बारिश से हजीरा बस्ती और कब्रिस्तान में जलभराव, निगम की टीम ने कराया निकास कोटा। शहर में हुई तेज बारिश के बाद हजीरा बस्ती कब्रिस्तान और आसपास की गलियों में पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश का पानी कई घरों तक पहुंच गया, जिससे लोगों के सामान भी भीग गए और स्थानीय निवासी घंटों तक पानी निकासी का इंतजार करते रहे। भारी जलभराव