भेलावर थाना क्षेत्र के कुमडीहा गांव के समीप से हथियार के बल पर दो अपराधियों ने RBL फाइनेंस के एक कर्मी से 35 हजार रुपए नकद, मोबाइल एवं अन्य सामानों की छिनतई कर ली एवं फरार हो गए। थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि फाइनेंस कर्मी उक्त गांव से ही स्वयं सहायता समूह से पैसों की तसिली कर लौट रहा था जहां सुनसान जगह पाकर घटना को अंजाम दिया गया।