मंड बहादपुर के 90 वर्षीय वुजुर्ग ने पौंग डैम के निचले क्षेत्र में बहने बाली व्यास नदी का रास्ता बताया. जिसका वीडियो सोमवार सुबह करीब आठ बजे सामने आया. वीडियो में वुजुर्ग ने बताया व्यास के पुराने रास्ते को धुस्सी लगाकर बंद कर दिया गया है. वताया वह 1965 से मंड बहादपुर में रह रहे हैं. बताया उन्होने 1988 में आया फल्ड भी देखा है.