आज दिन शनिवार 30 अगस्त 2:00 बजे मोहखेड़ के अंतर्गत ग्राम उमरानाला निवासी ने सेज यूनिवर्सिटी भोपाल में आयोजित भव्य समारोह में अखण्ड प्रताप झोड़ को मास्टर ऑफ लॉ (एलएल.एम.) की डिग्री प्रथम श्रेणी में प्राप्त हुई। समारोह में कुलपति एवं विधि संकाय के वरिष्ठ प्राध्यापकों ने उन्हें सम्मानित किया।अखण्ड प्रताप झोड़ ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है।