निवाड़ी जिले के ओरछा में बेतवा नदी का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ गया है बताया जा रहा है की माता टीला डैम से 180000 क्यु सेक पानी छोड़ा गया है जिससे बेतवा नदी एक बार फिर से उफान पर है आज दिनांक 22 अगस्त 2025 को सुबह करीब 10:00 बजे निवाड़ी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के द्वारा लोगों से नदी किनारे ना जाने की अपील की है।