कैंट विधायक संजीव अग्रवाल को शब्दांगन ने अटल मनः राजनीतिज्ञ सम्मान से किया सम्मानित।साहित्यिक संस्था शब्दांगन के तत्वाधान में श्री टीबरीनाथ सांगवेद संस्कृत महाविद्यालय पर अटल जन्म शताब्दी के नवें कार्यक्रम में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल को अटल मन: राजनीतिज्ञ सम्मान प्रदान किया गया।