आज शनिवार दोपहर 12 बजे जखोली विकासखंड के कई हिस्सों में बीते माह भारी वर्षा होने से भूस्खलन हुए हैं जिससे भारी मात्रा में लोगों का नुकसान हुआ है। मयाली चिरबटिया मार्ग पर अमकोटी गाँव के ऊपर से भूस्खलन होने से चा परिवारों के आवासीय घरों में मलबा घुसने से भारी नुकसान हो गया। यहाँ एक आवासीय भवन रहने योग्य नहीं हैं जिससे परिवार ने अन्यत्र शरण ले ली है।