भोपाल में दुर्गोत्सव चरम पर नवयुवा दुर्गा उत्सव समिति जवाहर चौक, साईं नगर, शास्त्री मार्केट मिंटो हॉल के सामने, शिव दुर्गा उत्सव समिति द्वार नगर कोच फैक्ट्री में भव्य पंडाल सजाकर की माता रानी की स्थापना की। आपको बता दें कि भोपाल में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे नवयुवा दुर्गा उत्सव समिति जवाहर चौक, साईं नगर, शास्त्री मार्केट मिंटो हॉल के सामने।