बांधवगढ़ तहसील अंतर्गत लोरहा स्थित जन गण तस्वीर खाना की शकुन बाई बैगा उम्र 52 वर्ष चित्रकारी के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है । उन्होने बताया कि बैगा चित्रकारी स्व० आशीष स्वामी तथा स्व० जोधइया बाई बैगा से सीखी है । पति का साया सिर से उठने के बाद बैगा चित्रकारी को सीखा। धीरे धीरे चित्रकारी में निखार आने लगा ।