भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के गुड़ा व गम्भीर नदी पुलिया के समीप बोलेरो क्रमांक RJ 09 GC 7115 के चालक ने बाइक सवार दो लोगो को टक्कर मार दी। घटना में खाचरौद से उज्जैन की और आ रहे बाइक सवार खाचरौद निवासी अभिषेक सोलंकी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, योगेश शर्मा घायल हुए है। लोगो ने बताया कि घायलों को ले जाने के लिए कई बार 108 एम्बुलेंस सेवा को फोन लगाया ।