बगोदर पुलिस ने अटका कुबरीटांड में अवैध अंग्रजी मिनी शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया है।पुलिस ने छापेमारी कर भारी अवैध शराब बनाने के समाग्री रेफर,ढक्कन, खाली बोतल, कच्चा स्प्रिट समेत विभिन्न ब्रांड के शराब को जब्त किया है।पुलिस ने इस मामले में तीन धंधे बाज को गिरफ्तार किया ।मामले की जानकारी बगोदर सरिया एसडीपीओ धनंजय कुमार राम शुक्रवार की शाम साढे चार बजे दी।