दतिया एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन से पहले पुलिस इंस्पेक्टर और सिपाही के बीच जबरदस्त झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश को लेकर विवाद हुआ। जिन लोगों के नाम सूची में नहीं थे, वे भी अंदर घुस आए, जिस पर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने आपत्ति जताई। इसी दौरान इंस्पेक्टर और सिपाही के बीच तीखी बहस हो गई.