अंजड़ नगर में झिलमिल झांकियों का कारवां जो कि देर-रात तक चलता रहा जिसमें नगर परिषद अंजड-सिर्वी समाज नवयुवक मंडल, सीताराम ग्रुप के द्वारा अलग-अलग विषयों पर केंद्रित चल समारोह निकाले गए नगर परिषद की झांकी स्थानीय कृषि उपज मंडी से शुरू हुई तो वही सीताराम सरकार की झांकी राजपुर रोड से शुरू हुई जो अस्पताल चौक तक पहुंची वहीं इस दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।