शनिवार शाम 4:41 में विज्ञप्ति जारी कर बताया गया नवादा समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक में निपुण भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों की पढ़ने, लिखने एवं गणित की बुनियादी क्षमताओं का नियमित आकलन सुनिश्चित किया जाए।