म्हारा रेवाड़ी स्वच्छ रेवाड़ी महिम में बच्चों ने सफाई अभियान को लेकर निकाली रैली गली गली में पहुंची स्वच्छता की अलख जिला के शिक्षण संस्थान के बच्चे म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम में स्वच्छता दूत की भूमिका निभाये इसके लिए शिक्षण संस्थान से अभिभावकों के लिए जागरूक संदेश लेकर बच्चे अपने घरों में पहुंचें और अभिभावकों को यह संकल्प दिलाये