जिला प्रशासन के गुरुवार की रात्रि करीब 10:35 पर प्रश्न और जारी कर मीडिया को बताया कि जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने म्याजलार रात्रि चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी । ग्रामीण ने चिकित्सा बिजली पानी और अवैध अतिक्रमण को लेकर शिकायत दर्ज कराई। डीएम ने शिकायतों के निस्तारण को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए इस दौरान co रश्मि रानी मौजूद रही ।