नवाबगंज के पंडित पुरवा में शारदीय नवरात्रि महापर्व के अवसर पर विधि विधान से मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है वहीं अष्टमी के दिन माता रानी की नेत्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि सीओ नानपारा प्रद्युम्न सिंह ने माता रानी की पट्टिका हटाकर नेत्र पूजन आरती और दर्शन कराया इस अवसर पर पूरा पंडाल माता जी के जयकारों से गूँज उठा