भोपाल के हाट मैदान में शनिवार से दो दिवसीय आजीविका फ्रेश मेले की शुरुआत हुई। यह शहर का पहला केमिकल फ्री उत्पादों वाला मेला है, जिसमें रसायन मुक्त अनाज, सब्जियां, फल, जैविक खाद और मिलेट्स से बने सामान उपलब्ध हैं। मेले का उद्घाटन पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राधा सिंह ने किया और दुकानदारों से संवाद किया।