शहर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक दबाव और नियमों की अनदेखी पर लगाम लगाने के लिए सोलन पुलिस ने अब सख्त कदम उठाए हैं। डीएसपी सोलन अशोक चौहान ने बुधवार को जानकारी दी कि पुलिस के यातायात विंग ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत दस दिवसीय विशेष अभियान शुरू किया है, जिसके अंतर्गत नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।