जयपुर। श्री नहर के गणेश जी महाराज के मंदिर में त्रिदिवसीय श्री गणेश जन्मोत्सव के लिए 25 अगस्त को ध्वज पूजन किया गया। इसके साथ ही अब मंगलवार को सिंजारा महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें भगवान गणपति को लहरिया पौशाक धारण करवाकर असंख्य मोदकों की झांकी सजाई जाएगी। इसके अगले दिन बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति को राजशाही पौशाक व स्वर्ण मंडित मुकुट पहनाया जाएगा।