पखांजूर में AU माइक्रो फाइनेंस से लोन लेने वाली महिला उदान बाई नायक की मृत्यु के बाद भी उनकी बीमा सुरक्षा राशि परिजनों को नहीं मिल पाई है। मृतका की बेटी पिछले 6 महीनों से बैंक और माइक्रो फाइनेंस कंपनी के चक्कर लगा रही है, उदान बाई नायक ने AU माइक्रो फाइनेंस कंपनी से महिला समूह के तहत ऋण लिया था। ऋण के साथ बीमा सुरक्षा योजना भी शामिल थी,