डूंगरी बांध विरोध आंदोलन संघर्ष समिति की बैठक का बाड़ोलास में आज दोपहर को आयोजन किया गया, बही 31 अगस्त रविवार को हिंगोनी गांव में हीरामन बाबा के स्थान पर बैठक का आयोजन को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आंदोलन समिति के पदाधिकारी आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभा रहे कार्यकर्ता तथा गांव के पंच पटेल शामिल होंगे। आगामी महापंचायत का उचित निर्णय लिया जाएगा