चौरीचौरा थानाक्षेत्र के भौवापार केवटान टोला निवासी और सिद्धार्थनगर जिले में आरक्षी के पद पर तैनात रहे सिपाही राज गुप्ता पुत्र छोटेलाल की हत्या मामले में न्यायालय के आदेश पर चौरीचौरा पुलिस ने मृतक आरक्षी, उसके पिता छोटेलाल, विनोद गुप्ता व दो अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलबा आदि की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।