बताते चले की आवेदिका सहरानी भारती निवासी पड़रा हनुमान थाना कोतवाली देहात द्वारा। एन सी आर पी पोर्टल पर कंप्लेंट दर्ज कराई। जिसमें आवेदिका द्वारा 11,999 की ऑनलाइन धोखाधड़ी ठगी होना बताया गया। जिसमें क्षेत्राधिकार सदर के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात की साइबर टीम द्वारा। शुक्रवार की शाम लगभग 4:00 बजे। आवेदिका सहरानी भारती के खाते में 11,999 वापस कराया गया।