एसडीएम अर्की निशांत तोमर ने आज मंगलवार शाम 4 बजे जानकारी देते हुए कहा कि रावमापा (छात्र) अर्की में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में पुलिस व होमगार्ड के जवानों के अलावा एनसीसी,एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा मार्च पास्ट की सलामी दी जाएगी। वहीं विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा।