गौरेला टी आई अंजना केरकेट्टा के द्वारा थाने की टीम बनाकर चोरी गए बाइक एवं ई रिक्शा की पता तलाश में जुटी रही जो की अनूपपुर के पास चोरी बाइक होने की सूचना मिलने पर टीम अनूपपुर रवाना होकर संदेही सोनू उर्फ अभिषेक कुशवाहा को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर अपने साथी संतोष बघेल उर्फ भोलू दोनों निवासी अमरकंटक जिला अनूपपुर के साथ मिलकर चोरी किया ।