सिवनी पेंच नेशनल पार्क स्थित पेंच इंटरनेशनल रिजॉर्ट में आर्ट ऑफ़ लिविंग का हैप्पीनेस प्रोग्राम शुरू हुआ है। मंगलवार को विशेष कार्यक्रम में प्रतिभागियों को तनावमुक्त जीवन, सकारात्मक सोच और स्वस्थ दिनचर्या अपनाने के तरीके सिखाए गए। प्रकृति की गोद में आयोजित यह प्रोग्राम ध्यान, प्राणायाम और योगाभ्यास के जरिए लोगों को मानसिक शांति से जीने की कला सीखाना है।