आपको बता दे जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के जट्टारी कस्बे में उस समय सनसनी फैल गई, जब प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक को पहले घर बुलाकर बंधक बनाया गया और फिर सीने में गोली मार दी गई। घायल युवक आकाश की उम्र 30 वर्ष है और वह पिसावा इलाके का निवासी है। आकाश जट्टारी स्थित एक हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी में कार्यरत था, जिसका मालिक दिगंबर सिंह है।