समस्तीपुर जिले के अंगार वार्ड 8 की रहने वाली मीना देवी सोमवार 7:00 के आसपास बतायी कि उनके पड़ोसी उनके घर के छत के ऊपर से बिजली का तार ले गए थे ।आज तार अचानक टूट गया ।इसकी शिकायत पड़ोसी से की गई तो पड़ोसी नाराज होकर उन्हें एवं उनके शासन को मारपीट कर जख्मी कर दिया है।