जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कोंटा माड़वी हिड़मा, जिला पंचायत सदस्य लीना ओयामी, जनपद सदस्य आरूषी रवा के द्वारा कोंटा अंतर्गत स्कूल, आश्रम, और आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया, इस दौरान चिंतलनार आवासीय विद्यालय पोटाकेबिन में अव्यवस्था देखने को मिला, जिसमें बच्चों के पढ़ने हेतु दरी या टाटपट्टी के बिना जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते पाया गया।