काशीपुर में बाजपुर रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। वहीं आसपास के लोगों ने कार चालक को सकुशल कार से बाहर निकाला। सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार को सड़क किनारे से हटाया। फिलहाल कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।