पीथमपुर के कुंवरसी गांव में हुई लूट के मामले में न्यायालय ने चारों आरोपियों को दोषी करार दिया है। यह घटना 9 अप्रैल 2023 की रात की है।नवीन और उसके माता-पिता रात 9 बजे दुकान बंद कर सो गए थे। मध्य रात्रि में सामान गिरने की आवाज से नवीन की नींद खुली। उसने देखा कि चार बदमाश अलमारी से सामान चोरी कर रहे थे। बदमाशों ने चाकू से नवीन पर हमला किया।