दुर्गुकोंदल आंचल में हर्षोल्लास के साथ आज पोला का त्यौहार मनाया गया।इस पारंपरिक त्योहार को लेकर लोगों में खाता उत्साह देखने को मिला।इसमें बच्चे सुबह से अपना नंदिया बैल और पोला चुकी से मनोरंजन करते दिखे। छत्तीसगढ़ के पोला त्यौहार खेती किसानी से जुड़ा हुआ एक विशेष पर्व है।जो भाद्र मास की अमावस्या को मनाया जाता है।