संत मिखाई साले पारिस में आयोजित फाइनल फुटबाल टूर्नामेंट मे भाग लिया मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने रविवार की दोपहर 3 बजे जिस दौरान आदिवासी पारंपरिक रीति रिवाज से आयोजक समिति की महिलाओं ने विधायक रामचंद्र सिंह का स्वागत किया फाइनल मुकाबला बसकारचा ग्राम एवं बराही ग्राम की टीम के बीच में खेला गया जहां बराही की टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में जीता।