जलूकी थाना अधिकारी मनीराम ने बताया जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब के खिलाफ धड़ पकड़ अभियान को लेकर पुलिसकर्मी प्रभातीराम ने मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते पीपलू रोड से अवैध देशी शराब सहित दो आरोपियों को आज सुबह 11:00 बजे गिरफ्तार किया।आरोपी राहुल पुत्र गंगालहरी जाती सैनी व मुकेश पुत्र गंगालहरी जाती सैनी गांव पुटका गांव के है निवासी।