जिले की सीमा से लगे सिवनी जिले में आने वाले कुरई थाना अंतर्गत ग्राम धोबी टोला में एक कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार पति पत्नी घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल महिला किरण पति अनिल येवले 30 वर्ष ग्राम धोबी टोला थाना कुरई जिला सिवनी निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।