जमालपुर के जदोपुर महोगड़ी के पास गाड़ई नदी के टूटे तटबंध को बंधी प्रखंड वाराणसी के अवर अभियंता परमेश्वर गुप्ता एवं धनेंद्र मौर्य ने मंगलवार को ग्रामीणों के सहयोग से बंधवा दिया। अहरौरा बांध के अचानक 22 फाटक खोल दिए जाने के कारण पानी की तेज बहाव से तटबंध टूट गया था, जिससे कई गांव में पानी भर गया था।