थाना मोंठ क्षेत्र में सोमवार को बड़ौदा बैंक में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। ग्राम रेव निवासी राखी राजा, जो बैंक सखी होने के साथ एलआईसी से भी जुड़ा काम करती हैं, अपने सहयोगी भूपेंद्र विश्वकर्मा के साथ नकदी जमा करने बैंक पहुंचीं थीं। इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर उनका बैग चोरी कर लिया। पीड़िता के अनुसार, बैग में करीब ₹24,600 नकदी रखी हुई थी।