झालावाड़ खिलचीपुर मार्ग पर हिरण से टकराकर बाइक सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सोमवार दोपहर करीब 12:00 बजे उपचार के लिए झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। छिपी पूरा गांव का रहने वाला 75 वर्षीय प्रभु लाल अपने रिश्तेदार के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नपानिया गांव जा रहा था, लेकिन बीच मार्ग में उसकी बाइक हिरण से टकरा गई।