बदायूं की सदर कोतवाली क्षेत्र के मीराजी की चौकी मोहल्ले के रहने वाले नरेश पाल ने अपनी बेटी 32 वर्षीय नीरज की शादी 18 साल पहले कल्यान सिंह के बेटे धर्मेंद्र से थाना उघैती क्षेत्र के रेटनी गांव में की थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले नीरज को प्रताड़ित कर रहे थे। उसके साथ मारपीट करते थे। थाना उघैती क्षेत्र के रेटनी गांव में नीरज की तकिए से मुंह बंद कर हत्या की