शनिवार सुबह 10:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार पलवल में मंडी धर्मशाला के सामने दो सांड आपस में भिड़ गए। जब आपस में दोनों भीड़ रहे थे तो रास्ता भी बाधित हो गया। लोगों को उधर से निकलने में भी डर लग रहा था कहीं ये सांड उनको मार ना दे। लोगों ने डर-डर कर रास्ता क्रॉस किया। आखिर कब तक यूं ही सड़कों पर मौत का खतरा मंडराता रहेगा। लड़ते हुई ये सांड किसी वाहन से भी टकरा