रायपुर थानाक्षेत्र के कुटकी गांव में जहरीले कीट के काटने से हुई वृद्ध महिला की मौत पर रायपुर पुलिस ने बुधवार को प्रातःदस (10:00) संदिग्धावस्था में मृत्यु का मामला दर्ज किया है। एएसआई बालचन्द ने बताया कि कुटकी निवासी जसवंतसिंह ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी हेम कंवर (58) मंगलवार शाम को खेत पर कार्य कर रही थी। तभी उसे जहरील कीट ने काट लिया।