पटवा बडेरी मार्ग पर पटवा मोड के समीप रविवार की सुबह करीब 9 बजे एक कार के धक्के से मानिकपुर गांव निवासी अंगद कुमार जख्मी हो गया जबकि बाइक पर बैठी पत्नी को आंशिक चोटें लगी है. जानकारी के अनुसार बाईक सवार अपनी पत्नी के संग बाईक से भागलपुर जा रहा था तभी कार के धक्के से वह पोल से टकरा गया, पत्नी भी दूर जा गिरी.